50-60 घंटे में आ रही एक और तबाही, बंगाल की खाड़ी से उठ रहा Senyar तूफान, 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। Cyclone Senyar: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से चक्रवाती तूफान बनने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सनयार के विकसित होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी किसी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया है। लेकिन, मौसम विभाग ने 5 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Senyar Cyclone: मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि इस सीजन का दूसरा साइक्लोन आने वाला है। बता दें, इससे पहले, अक्टूबर 2025 के अंत में आंध्र प्रदेश में भीषण चक्रवाती तूफान मोन्था आया था। दरअसल, तामिलनाडु और अंडमान-निकोबार के बीच बंगाल की खाड़ी नें लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसके धीरे-धीरे साइक्लोनिक तूफान में बदलने का संभावना है।
Senyar Cyclone: 26 नवंबर से अलर्ट जारी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जल्द ही साइक्लोन सेन्यार बनने वाला है. मौसम मॉडल जैसे कि GFS, Ecmwf, Gefs, Icon समेत सभी इसका आंध्र प्रदेश में लैंडफॉल दिखा रहे हैं। मौसम जानकार का कहना है कि नेगेटिव IOD (Indian Ocean Diapole) इफ़ेक्ट के कारण साइक्लोन बनने की संभावना बढ़ गई है।
Senyar Cyclone: मौसम विभाग ने श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, कोनासीमा, एलुरु, गुंटूर, पालनाडु, बापटला, प्रकाशम और नेल्लोर जैसे पूरे आंध्र जिले 26 नवंबर को अलर्ट जारी किया है।
Senyar Cyclone: स्काईमेट वेदर के अनुसार, शनिवार 21 नवंबर देर रात या 22 नवंबर 2025 की सुबह दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी (BoB) और उससे सटे दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न-दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। जल्दी ही बंगाल की खाड़ी (BoB) के दक्षिण-मध्य भागों में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 27 और 29 नवंबर 2025 के बीच मूसलाधार बारिश का अनुमान बताया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






