
Sehore News निजी बस चालक की मनमानी, स्कूली बच्चों को बैठाने से किया मना...जानें फिर क्या हुआ
सीहोर (अहमदपुर) : Sehore News : सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र में एक निजी बस चालक की मनमानी सामने आई है, जब उसने स्कूली बच्चों को बस में बैठाने से मना कर दिया। इस घटना के बाद बच्चों ने एकजुट होकर थाना पहुंचकर बस चालक की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।
मुख्य बिंदु:
- स्कूली बच्चों की शिकायत:
बच्चों ने बस चालक की मनमानी के खिलाफ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से शिकायत की। उन्होंने बताया कि बस चालक बच्चों को बैठाने से मना कर रहा था, जिससे उन्हें विद्यालय पहुंचने में समस्या हो रही थी। - चालान काटा गया:
थाना प्रभारी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की और बस का चालान काटा। यह बस अहमदपुर से भोपाल-बैरसिया के बीच चलती है। - समझाइश दी गई:
थाना प्रभारी ने बस मालिक को भी समझाइश दी और कहा कि बच्चों के साथ इस तरह की मनमानी नहीं होनी चाहिए। - देरी का कारण:
बच्चों ने बताया कि इस बस चालक की हरकत के कारण उन्हें प्रतिदिन 2 घंटे देर से अपने घर पहुंचना पड़ता है।
Check Webstories