
School Bus Fire : खेडली के रोनिजाथान मे निजी स्कूल की बस में लगी आग, बस जलकर हुई खाक
कठूमर (अलवर )जीतेंद्र जैन
School Bus Fire : खेडली के रोनिजाथान मे निजी स्कूल की बस में लगी आग, बस जलकर हुई खाक
School Bus Fire : खेड़ली परिक्षेत्र के रोनिजाथान मे निजी स्कूल की महिंद्रा 19 सीटर बस में बीती देर रात्रि को अज्ञात कारणो से भीषण आग लगी. आग से पूरी बस जल जलकर खाक हो गई
https://asiannewsbharat.com/2024/04/29/up-basti-news/
School Bus Fire : गनीमत रही कि स्कूल के बच्चों के एग्जाम व रात्रि में बस खड़ी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई सूचना पर खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया
विद्यालय के व्यवस्थापक महेश चंद जैमन ने बताया कि महर्षी परशुराम उच्च माध्यमिक विद्यालय की महिंद्रा की 19 सीटर बस में बीती देर रात करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली.

School Bus Fire
सूचना मिलते ही आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
आग से बस में करीब डेढ़ लाख का नुकसान का अनुमान है. बस स्कूल के पीछे खड़ी हुई थी.गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. समाचार लिखी जाने तक मामला दर्ज नहीं कराया गया
https://www.facebook.com/share/v/97EKddX94M72JZZs/?mibextid=qi2Omg