
Sawan Somwar 2024
Sawan Somwar 2024 : आज सावन सोमवार का तीसरा सोमवार है और सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों व श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्राचीन शिव मंदिर ज्वालेश्वर महादेव सहित जिले के अन्य मंदिरों में भी जलाभिषेक और पूजा पाठ का दौर शुरू है।
सावन सोमवार के अवसर पर भगवान शंकर को जल चढ़ाने औऱ पूजा पाठ करने का विशेष महत्व माना जाता है, जिससे घरों में सुख समृद्धि आती है और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद भक्तों पर बना रहता है।ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जिले का प्राचीन मंदिर है
जहां भारत देश के छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश सहित अन्य देशों के श्रद्धालु और भक्त यहाँ पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि अमरकंटक नर्मदा मंदिर से जल लाकर ज्वालेश्वर महादेव में जल अभिषेक करने से हर मनोकामनाएं पूरी होती है। यह एक प्राचीन मंदिर है
और 108 ज्योतिर्लिंग में से एक है जिससे सावन महीने के अलावा बाकी समय में भी यहां कावड़ियों, श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है। सावन में यहां भारी संख्या में कावड़िये और श्रद्धालु पहुंचते हैं इसलिए प्रशासन के द्वारा यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.