
Sawan Month 2024
Sawan Month 2024 : दौसा : दौसा में सावन माह के दौरान निकली भोले की बारात ,भोले की बारात में शिव ,महाकाली ,बाहुबली हनुमान ,सहित भूत पिशाच की सजी जीवंत झांकी ,
महिला मगल कलश ,पुरुष ध्वज पताका ओर कावड़ के साथ हुए शामिल , शहर में भोले की बारात का जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा के साथ स्वागत,
सीताराम मंदिर में 25 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होगी शिव महापुराण कथा ,शिव महापुराण कथा के कथा वाचक पंडित संतोष शास्त्री का लोग ले रहे आशीर्वाद ,
पुलिस के द्वारा भोले की बारात के मार्ग में भारी पुलिस बल किया तैनात, शिवमय हुई दौसा पांच महादेव की देवनगरी , 251 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा भी निकाली
दौसा के बारादरी मेला मैदान स्थित सीताराम जी मंदिर में 25 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा के उपलक्ष में गुरुवार को दौसा मैं भोले की
बारात निकाली गई। इस अवसर पर बजरंग मैदान में बड़ी संख्या में भोले की बारात में शामिल होने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे शामिलहुये। महिलाएं मंगल कलश सर पर धारण
करके भोले की बारात में शामिल हुई। तो पुरुष ध्वज पताका व कावड़ लेकर भोले की बारात में शामिल हुई। शिव महापुराण कथा के कथा वाचक पंडित संतोष शास्त्री ने बताया
Sawan Month 2024
कि शिव महापुराण के दौरान सवा करोड़ महामृत्युंजय जाप किया जायेगा। और शिव महापुराण कथा के उपलक्ष में बोले की बारात निकाली गई है। जिसमें मुख्य आकर्षण रामू
राजस्थानी, जॉनी महाकाल, बाहुबली हनुमान व महाकाली का दिव्य दरबार सहित बारात में भूत, पिशाच की जीवंत झांकियां के साथ इस शोभायात्रा में भोले की बारात में शामिल हो रहे हैं।
भोले की बारात शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई। बारादरी मेला मैदान स्थित सीताराम जी मंदिर में भोले की बारात का समापन होगा ।इस दौरान दौसा शहर में जगह-जगह तोरण
Budget 2024 : बजट में मप्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं, ठन-ठन गोपाल – नेता प्रतिपक्ष
द्वार लगाए गए हैं तोरण द्वार पर भोले की बारात का पुष्प वर्षा के साथ आमजन के द्वारा स्वागत किया। पंडित संतोष शास्त्री ने बताया कि 26 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शिव महापुराण
कथा का वाचन किया जाएगा। शिव महापुराण की पूर्णाहुति में रुद्र महायज्ञ के साथ इस आयोजन का समापन होगा। जो मेला मैदान स्थित सीताराम जी मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.