
Sara Tendulkar : सारा तेंदुलकर ने खरीदी क्रिकेट टीम, बनीं GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन...
नई दिल्ली। Sara Tendulkar : आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच पूर्व क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीद ली है। यह जानकारी डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की ग्लोबल लीडर कंपनी JetSynthesys ने साझा की।
Sara Tendulkar : सारा तेंदुलकर ने जताई खुशी
सारा तेंदुलकर ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “क्रिकेट हमारे परिवार का अहम हिस्सा रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को देखना बहुत रोमांचक है। GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक बनना मेरे लिए एक सपना साकार होने जैसा है, जो मेरे खेल के प्रति प्यार और शहर के प्रति लगाव को जोड़ता है।”
GEPL सीजन-2 के लिए तैयार
GEPL अब अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है, और सारा तेंदुलकर की एंट्री से इस लीग को और अधिक लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट के साथ-साथ ई-स्पोर्ट्स का क्रेज बढ़ रहा है, और यह फैसला डिजिटल क्रिकेट के लिए एक नया युग साबित हो सकता है।
Sara Tendulkar : मुंबई इंडियंस को भी करती हैं सपोर्ट
गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर अक्सर आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चीयर करते हुए नजर आती हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। अब देखना होगा कि GEPL में उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है और वे इसे किस ऊंचाई तक ले जाती हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.