
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित संस्कार आयाम कार्यक्रम
मुंबई -भारत विकास परिषद आरे शाखा द्वारा संस्कार आयाम के अंतर्गत गोरेगांव पूर्व में स्थित संमित्र मंडल स्कूल के सभागृह में राष्ट्रीय समूह गान और भारत को जानो ये दो प्रतियोगीता का आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता में 4 स्कूलों के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी को एक हिंदी एक संस्कृत एक लोकगीत पर आधारित गायन गाना होता है जिसे 2 संगीत निशारद द्वारा विजेता घोषित किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों, उनके शिक्षकों और जजों के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए। जिसमे आरे शाखा के सदस्यो के साथ साथ प्रांत से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष माणक चंद डागा
Bilaspur Breaking News : छत्तीसगढ़ में हुए 2200 करोड़ का शराब घोटाला मामला
जन. सेक्रेटरी नरेन्द्र सिंह संगठन सचिव रवि प्रकाश और प्रांत NGSC कन्वीनर अनिता सुरेका उपस्थित रहे ।
प्रमुख अतिथि RSS के निलेष ताटकर ने बच्चों में राष्ट्रीयता जगाने का कार्यक्रम बताया । इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जी ठाकुर, समाज सेविका ममता जी ठाकुर एवं समाज सेविका रश्मि उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
शाखा के अध्यक्ष मिलिंद तेलंग, सचिव चंद्रचूड़ रॉय, संगठन सचिव राजेन्द्र गुप्ता, मेडिकल कन्वीनर एवं पूर्व अध्यक्ष विनित रस्तोगी , मीडिया प्रभारी मनोज जायसवाल , महिला प्रभारी उमा श्रीवास्तव और रश्मी जायसवाल, NGSC
कन्वीनर शिउली रॉय, BKJ कन्वीनर गिरीश श्रीवास्तव, ममता वर्मा जी एवं अन्य सदस्य अशोक कणसे, के इन सिंह , कृष्णकुमार शर्मा, सतेन्द्र शर्मा जी, मिश्रा,राकेश प्रजापति, विनी धनवेल ने बड़े ही उत्साह से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी की तस्वीर के सामने दिप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम से प्रारम्भ होकर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।