
छह राज्यों में 10 टीमें संभल बवाल के आरोपियों की तलाश कर रहीं हैं। फुटेज से 400 आरोपियों की तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं। 100 से ज्यादा की पहचान कर दबिश दी जा रही है|
24 नवंबर की सुबह संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। इस दौरान पथराव और फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई थी। मामले में अब तक तीन महिला समेत 35 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने फुटेज की मदद से अब तक 400 लोगों के फोटो जारी किए हैं, जिन्होंने पुलिस-प्रशासन के लोगों पर पथराव किया था।
इसमें से 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इन आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके घरों पर दबिश दे रही है लेकिन अधिकांश घरों पर ताले लटके हैं। जिन घरों में ताले नहीं लगे हैं वहां केवल महिलाएं या बच्चे मौजूद हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई हैं। यह टीमें चिह्नित किए गए 100 आरोपियों की तलाश में उनके परिचतों, रिश्तेदारों के घरों पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही हैं।
Check Webstories