
Samantha Ruth Prabhu: समांथा रुथ प्रभु का प्रोडक्शन में डेब्यू, पहली फिल्म 'Shubam' का किया ऐलान....
Samantha Ruth Prabhu: साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु ने एक्टिंग में अपना लोहा मनवाने के बाद अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले पहली फिल्म ‘Shubam’ का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। समांथा ने साल 2023 में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी, और अब वह इस नए वेंचर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Samantha Ruth Prabhu: सोशल मीडिया पर दी जानकारी
समांथा ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी खबर को शेयर करते हुए लिखा, “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि त्रालाला मूविंग पिक्चर्स अपनी पहली थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ‘Shubam’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बाकी अपडेट्स के लिए बने रहिए।”
समांथा ने अपनी टीम के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिससे उनके फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टीजर जल्द जारी किया जाएगा, जिससे कहानी की झलक मिलेगी।
Samantha Ruth Prabhu: पर्सनल लाइफ में भी चर्चा में
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ समांथा की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में बनी हुई है। नागा चैतन्य से तलाक के बाद, पहली बार समांथा का नाम किसी और के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में उन्हें सिटाडेल: हनी बनी के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ पिकलबॉल टूर्नामेंट में देखा गया, जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें तेज हो गई हैं।
Samantha Ruth Prabhu: आखिरी बार यहां दिखीं समांथा
वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा आखिरी बार वरुण धवन के साथ अमेजन प्राइम की सीरीज़ सिटाडेल: हनी बनी में नज़र आई थीं। अब फैंस को उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘Shubam’ का बेसब्री से इंतज़ार है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.