Sagar Regional Summit : सागर समिट में निवेशकों ने दिखाई रुचि…

Sagar Regional Summit : शुक्रवार को मप्र का बुंदेलखंड चमक उठा। इस चमक का कारण यहां हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव थी। बुंदेलखंड के सागर जिले में हुई इस समिट मे दिल खोलकर निवेशकों ने अपनी तिजोरी खोली और सरकार के सामने एक एक कर

अपने प्रस्ताव गिना दिए। धनवर्षा के दौरान इस कॉन्क्लेव में 19000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव सरकार को मिले। बंसल ग्रुप ने 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए

निवेश करने की बात कही तो मध्य भारत एग्रो कंपनी ने बंडा में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया। वहीं, गीतांजलि ग्रुप ने निवाड़ी में 3200 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही। इस मौके पर

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा की सागर के सुरखी में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए बड़ा प्रस्ताव मिला है। सागर के बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर

Sagar Regional Summit :

पर भी कॉन्क्लेव करने और अच्छे परिणाम लाने के लिए कलेक्टर को पाबंद किया गया है। इस कॉन्क्लेव में ओरछा-खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने का प्लान है। सागर के पुराने बीड़ी और अगरबत्ती

उद्योग को पुनर्जीवित करने पर भी फोकस है। छतरपुर के फर्नीचर, दमोह के चने, टीकमगढ़ के अदरक और सागर के टमाटर को देश-दुनिया में पहुंचाने की तैयारी है। सागर की ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव आया है।

Breaking News : बड़ी संख्या में IFS अफसरों का तबादला….

See also  Bilaspur Fraud News : मंत्रालय में नौकरी में दिलाने नाम पर, नर्स से लाखों की ठगी...जानें पूरा मामला

गीतांजलि ग्रुप के जेपी अग्रवाल ने कहा कि हम निवाड़ी में 3200 करोड़ का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगा रहे हैं। बुंदेलखंड में इन्वेस्टमेंट से 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। आने वाले समय में मेडिकल सेक्टर में भी

गीतांजलि ग्रुप इन्वेस्ट करेगा। इस कॉन्क्लेव से सागर संभाग को नए उद्योग और रोजगार मिलेंगे। संभाग मुख्यालय सागर के साथ ही दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और निवाड़ी जिले में भी उद्योग, रोजगार, लोकल उत्पादों को आगे बढ़ाने

के अवसर मिलेंगे। इस समिट का फायदा युवाओं को जल्द मिले इसके लिए सरकार ने अपनी कवायद तेज की है। लेकिन सरकार की यह समिट हर बार विपक्ष के निशाने पर रहती हैं।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: