राकेश यादव
Sagar MP kidnapping Case : सागर : 11 साल की बच्ची का रात्रि मे घर के अंदर से अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी कुछ ही घण्टों मे बीना पुलिस की गिरफ्त मे , उड़ीसा का रहने वाला आरोपी रिकार्ड शुदा बदमाश निकला सागर/एंकर– मध्यप्रदेश के बीना शहर में बीती रात्रि एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया जब एक घर में सो रही
Sagar MP kidnapping Case : 11वर्ष की नाबालिग बालिका को एक आरोपी जबर्दस्ती ले भागा लेकिन बालिका की चींख पुकार सुनकर परिजनों ने शोर मचा दिया तथा उसी दौरान रात्रि गस्त पर निकले पुलिस बल आरोपी के मंसूबे नाकाम कर दिए Vo 1 घटनाक्रम के बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 7 अप्रैल की दर्मियानी रात्री मे फरियादी ने बताया कि वह अपने घर मे दोनो लडकियो एवं लडके के साथ
अपने मकान के पीछे वाले कमरे में सो रहा था । रात्रि करीब 01 वजे लडकी के चिल्लाने की आवाज आई तो मै अचानक उठ गया और देखा तो मेरी छोटी लडकी कमरे मे नही थी घर का दरवाजा खुला हुआ था तो मै दौडकर घर के बाहर आया और बच्ची का नाम लेकर पुकारने लगा ।
इतने मे ही वहाँ से थाना बीना पुलिस की गाडी एवं डायल 100 नंबर की गाडी रात्री गस्त मे वहाँ से गुजर रहीं थी तो मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर वह रुक गए और देखा कि एक व्यक्ति काले रंग की शर्ट पहने मेरी बच्ची का मुह दवाये हुए व हाथ मे चाकू लिए था जो आगासौद रोड तरफ भागता जा रहा था।
जिसका पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस को देखकर वह व्यक्ति मेरी बच्ची को वहीं रोड किनारे खडे ट्रेक्टर ट्राली के पास पटक कर रेल्वे फाटक तरफ भाग गया,फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क्रमांक 261 / 2024 धारा 363,367,458 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रात्री मे ही आरोपी की तलाश पतारसी की गई एवं आरोपी को कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार किया गया | विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी उडीसा का रहने वाला है जिसके विरूद्ध जी.आर.पी. थाना बीना व उडीसा मे पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर उससे पूंछ तांछ कर रही है ,आरोपी – निर्मल बारिक पिता नीमलणि बारिक उम्र 19 साल निवासी देशाई दधि बमनपुर जिला केन्द्रपडा उडीसा का मूल निवासी है जो वर्तमान में के. जी. एफ. ढावा आगासौद रोड बीना मैं रह रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.