
Sagar Madhya Pradesh
Sagar Madhya Pradesh : सागर : देवरी थाना अंतर्गत ग्राम मोकला में 24 वर्षीय बलराम कुर्मी पिता दिनेश कुर्मी खेतो में चारा काटने गया था जहां वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई
मृतक के पिता दिनेश कुर्मी ने बताया मेरा लड़का बलराम ग्राम के ही खेतों पर गाय के लिए चारा काटने गया था वहां मूलचंद अहिरवार के खेत मक्के की फसल बोई हुई थी
जिसमें जंगली सुअर आते थे जंगली सुअरों से फसल बचाने के लिए मूलचंद ने करंट का तार खेत की ज़मीन में बिछाया हुआ था और उसमें तेज करंट आ रहा था जिसका पता उसके पुत्र को नही था
और अनजाने में उसका पैर करंट वाले तार से टकरा जाने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया और तेज करेंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई
उसको जब घटना की सूचना मिली तब वह खेत पर पहुंचा और इस घटना की सूचना पुलिस को दी, वही पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करा कर जांच शुरू कर दी है