Sagar Bus Strike Day 6
सागर, राकेश यादव
Sagar Bus Strike Day 6 : लगातार छटबे दिन भी जारी रही बसों की हड़ताल, मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की हड़ताल समाप्त करने की अपील, डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड
Sagar Bus Strike Day 6 : सागर : सागर जिले का मुख्य बस स्टेंड नए स्थान और बसों के संचालन नए रूट से किए जाने के मामले में बस संचालकों की हड़ताल छठे दिन जारी रही है। आज मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन और कलेक्टर दीपक आर्य ने बस संचालकों से चर्चा भी की और हड़ताल वापिस लेने की अपील की।
International Yoga Day 2024 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम साय रायपुर में लगाएंगे ध्यान
दूसरी तरफ बस संचालकों की हड़ताल का समर्थन में आज भी संगठनों ने अपना पत्र दिया। वही कांग्रेस ने आंदोलन करने की रणनीति बनाने बैठक की। प्रशासन ने दो दिन में इसका रास्ता निकलने की उम्मीद जताई है।
सरकार और प्रशासन बैठा एक साथ, सागर में नए स्थान पर शिफ्ट किए गए बस स्टैंड को लेकर बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन और बस संचालकों की आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में एक बैठक हुई.
बैठक में बस हड़ताल के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री गोविंद राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन और जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बस संचालकों से हड़ताल समाप्ति की अपील की है।
Sagar Bus Strike Day 6
मंत्री गोविंद राजपूत ने मीडिया से कहा कि शहर की आबादी बढ़ रही है इसको देखते हुए नए बस स्टेंड बनाए जाने पर सभी की सहमति हुई थी। हमारा उद्देश्य है बेहतर सुविधाओं के साथ बसों का संचालन हो। बस आपरेटर ने नए बस स्टेंड पर सुविधाओ की कमी बताई थी। आज बैठक में नए बस स्टेंड पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए है,
Raipur Breaking : लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक आज…
बैठक के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नए बस स्टैंड को शिफ्ट करने का निर्णय पुराना है ।नए बस स्टैंड से शहर में निरंतर बढ़ रहा यातायात का दबाव भी कम होगा । लोगों को सहूलियत भी मिलेगी । अनेक मुद्दों पर चर्चा के बाद बस संचालकों के प्रतिनिधियों ने अन्य पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत अपने निर्णय से जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही।
उन्होंने बताया कि जबलपुर नरसिंहपुर की तरफ से आने वाली सभी बसें नए बस स्टेंड से होती हुई भोपाल रोड स्थित बस स्टेंड जाएंगी। इसी तरह भोपाल बस स्टेंड से आने वाली बस आरटीओ स्थित नए स्टेंड तक जाएंगी।इससे दोनो बस स्टेंड कनेक्ट रहेंगे और सवारियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि दोनो बस स्टेंड के नाम डा गौर के नाम पर रखे जाएंगे।जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने 20 जून तक इस संबंध में उचित निर्णय लिए जाने की संभावना व्यक्त की। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजकुमार खत्री सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.