Check Webstories
Sabarmati Express : उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई है… 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी…
गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई… कुछ यात्री घायल हुए हैं… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है… हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ…
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी भारी वस्तु से टकराया… इंजन पर टकराने के निशान हैं… सबूत सुरक्षित रखे गए हैं… आईबी और यूपी पुलिस जांच कर रही है…
झांसी डीआरएम दीपक सिंह के अनुसार हादसे के वक्त यात्रियों ने टकराने की आवाज सुनी है… इसकी जांच हो रही है… हादसे से 50 मीटर तक पटरियां उखड़ गई…
लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी… ट्रेन कानपुर स्टेशन से गुजरी थी, ऐसे में स्पीड बेहद धीमी थी… कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.