
SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान के पास साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका
ASIAN NEWS BHARAT – Top Breaking and Latest Hindi News
Top Breaking and Latest Hindi News of Raipur, Chhattisgarh and pan India
SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान के पास साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में टीम का तेवर बदल चुका है और अब पाकिस्तान वनडे इतिहास में एक ऐसा कारनामा करने की कगार पर है, जिसे आज तक कोई भी कप्तान नहीं कर पाया। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं और तीसरे मुकाबले को भी जीतने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान की शानदार जीत
पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। अब तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। पाकिस्तान की नजर इतिहास रचने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा।
इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को हराने का मौका
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2002 से द्वीपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच कभी भी सीरीज का फैसला एकतरफा नहीं हुआ है। पाकिस्तान को पहली बार साउथ अफ्रीका में मेज़बान टीम को हराकर सीरीज जीतने का मौका मिला है।
2002-03 में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, तब उसे 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका का दौरा 5 बार किया, जिसमें से 2 बार ही उसे सफलता मिली।
पाकिस्तान की 2 बार साउथ अफ्रीका को हराने की उपलब्धि
पाकिस्तान ने 2013-14 में पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज पर कब्जा किया था। हालांकि 2006-07 और 2018-19 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी।
अब इस सीरीज में पाकिस्तान हार तो नहीं सकती, क्योंकि उसने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है, लेकिन उसके पास साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.