
Rule Change of Boundary Catch
Rule Change of Boundary Catch: मुंबई: क्रिकेट में बाउंड्री पर लिए जाने वाले शानदार कैच अब अतीत की बात हो जाएंगे। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री कैच के नियम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। नए नियम के तहत, कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को एक से अधिक बार उछालकर कैच नहीं ले सकेगा। ऐसा करने पर बल्लेबाज को छह रन दिए जाएंगे। यह नियम 17 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के साथ लागू होगा, और पहली बार श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट मैच में इसका उपयोग होगा। MCC की नियमावली में इसे औपचारिक रूप से अक्टूबर 2026 से शामिल किया जाएगा।
Rule Change of Boundary Catch: एक रिपोर्ट के मुताबिक, फील्डर अब बाउंड्री के बाहर केवल एक बार गेंद को छू सकता है, वो भी हवा में रहते हुए। इसके बाद कैच पूरा करने के लिए उसे बाउंड्री के अंदर लौटना होगा। अगर फील्डर हवा में रहते हुए भी गेंद को दोबारा छूता है, तो वह शॉट सिक्स माना जाएगा।
MCC changes law to make boundary catching with ‘bunny hops’ illegal
Read more 🔗 https://t.co/kUpMIwZSCI pic.twitter.com/r6UWttteuC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2025
Rule Change of Boundary Catch: यह बदलाव 2023 के बिग बैश लीग में माइकल नेसर के चर्चित कैच के बाद आया है। ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के मैच में नेसर ने जॉर्डन सिल्क का कैच बाउंड्री के बाहर उछलकर पकड़ा, गेंद को हवा में उछाला, और फिर अंदर आकर कैच पूरा किया। अंपायर्स ने इसे वैध माना, लेकिन विवाद ने नियम बदलाव की राह खोली।
Rule Change of Boundary Catch: पहले भी 2020 में होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैट रेनशॉ के कैच को लेकर विवाद हुआ था। नए नियम से अब क्रिकेट में पारदर्शिता बढ़ेगी और ऐसे विवादों का अंत होगा।