
Rss Commemorative Coins: अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे RSS के सिक्के और डाक टिकट, 100 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने किया था जारी
नई दिल्ली। RSS Commemorative Coins: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार ने एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया है। कोलकाता टकसाल द्वारा ढाले गए ये सिक्के अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Rss Commemorative Coins: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने अपने 100 वर्ष के सफर में सेवा, एकता और समर्पण के मूल्यों को सशक्त किया है। इसी भावना को सम्मान देने के लिए विशेष स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए गए हैं।
Rss Commemorative Coins: सिक्कों का डिजाइन आरएसएस की विरासत और उसके योगदान को दर्शाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सिक्का न केवल एक संग्रहणीय वस्तु है बल्कि संगठन की एक सदी की ऐतिहासिक यात्रा का प्रतीक भी है।
Rss Commemorative Coins: इसके साथ ही जारी किए गए विशेष डाक टिकट देशभर के फिलेटली ब्यूरो से प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और आम नागरिकों को भी इस अवसर की ऐतिहासिक झलक अपने पास रखने का मौका मिलेगा।
Rss Commemorative Coins: 1925 में हुई थी आरएसएस की स्थापना
बता दें कि, डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में नागपुर में आरएसएस की स्थापना की थी। एकता, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों पर आधारित यह संगठन आज देशभर में करोड़ों स्वयंसेवकों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।