
Rohit Sharma: रोहित शर्मा परिवार संग मालदीव में मना रहे छुट्टियां, Photos हुई वायरल...
स्पोर्ट्स डेस्क: Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया था। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जिसके बाद रोहित अब अपने बिजी शेड्यूल से फुर्सत लेकर परिवार संग सुकून के पल बिता रहे हैं।
Rohit Sharma: रोहित के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा और बेटा अहान शर्मा भी मालदीव पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी छुट्टियों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में रोहित कभी समंदर किनारे बेटी के साथ खेलते दिख रहे हैं, तो कभी समुद्र के करीब बने रेस्टोरेंट में पूरे परिवार के साथ लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma: IPL 2025 की तैयारियों से पहले फैमिली टाइम
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। हालांकि रोहित शर्मा फिलहाल मालदीव में हैं, लेकिन जल्द ही मुंबई इंडियंस की टीम को ज्वाइन करेंगे। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है, हालांकि वो पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
फैंस को उम्मीद है कि छुट्टियों के बाद रोहित शानदार फॉर्म के साथ आईपीएल में उतरेंगे और मुंबई इंडियंस को एक बार फिर जीत की राह पर ले जाएंगे।