
Rohit Sharma : क्या इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज खेल रहे हैं रोहित शर्मा? जानें सच्चाई.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Rohit Sharma : क्या इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज खेल रहे हैं रोहित शर्मा? जानें सच्चाई.....
Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के करियर को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज हो सकती है। हालांकि, वो 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन द्विपक्षीय क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलें जारी हैं।
संन्यास की खबरों पर रोहित शर्मा ने खुद प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में उनका पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर है। उन्होंने कहा कि अभी इस विषय पर चर्चा करना जरूरी नहीं है और वे फिलहाल टीम के प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं।
रोहित के बयान से यह संकेत मिलता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक भारतीय टीम का हिस्सा रह सकते हैं, लेकिन वनडे और टी20 के भविष्य को लेकर उन्होंने अभी कोई पक्की बात नहीं कही है।
टेस्ट में बने रहेंगे या सभी फॉर्मेट छोड़ेंगे?
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे?
टीम इंडिया में बदलाव की प्रक्रिया शुरू होगी?
रोहित के संन्यास पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। फिलहाल, वह सिर्फ इंग्लैंड सीरीज और आगामी टूर्नामेंट पर फोकस कर रहे हैं।
1 thought on “Rohit Sharma : क्या इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज खेल रहे हैं रोहित शर्मा? जानें सच्चाई…..”