Rohit-Kohli : BCA स्टेडियम में रोहित-विराट का अनोखा सम्मान, ‘अलमारी’ से निकलकर फैंस को किया हैरान; देखें VIDEO
Rohit-Kohli : वडोदरा। गुजरात के वडोदरा स्थित कोटाम्बी स्टेडियम ने रविवार, 11 जनवरी 2026 को क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले को न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने देखा, बल्कि सोशल मीडिया पर यह अनोखा पल वायरल भी हुआ। यह मैदान पर आयोजित पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI) था और इसे यादगार बनाने के लिए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने एक अनोखी तैयारी की थी।
Rohit-Kohli : ‘अनबॉक्सिंग’ स्टाइल में रोहित-विराट की एंट्री
मैच के मिड-इनिंग्स ब्रेक के दौरान स्टैंड्स में बैठे दर्शकों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट के मैदान पर पहले कभी नहीं देखा गया। बाउंड्री लाइन के पास एक विशाल अलमारी रखी गई थी, जिस पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बड़े पोस्टर लगे थे। जैसे ही उद्घोषक ने इन दिग्गजों के नाम की घोषणा की, अलमारी के दरवाजे खुले और दोनों मुस्कुराते हुए बाहर निकले। इस मजेदार और क्रिएटिव ‘अनबॉक्सिंग’ एंट्री ने दर्शकों को हंसी और उत्साह से भर दिया।
Rohit-Kohli : जय शाह और मिथुन मनहास ने किया सम्मानित
इस विशेष समारोह में ICC के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह और BCCI प्रमुख मिथुन मनहास भी मौजूद थे। उन्होंने पिच के पास जाकर रोहित और विराट को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। कोटाम्बी स्टेडियम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इस अनोखे सम्मान समारोह के कारण भी इतिहास में दर्ज हो गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
