Robotic Studies In CG
Robotic Studies In CG : बस्तर जल्द विकास के नए सोपान लिखेगा… दरअसल राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासी बच्चों को रोबोटिक्स और Al पढ़ाएगी
बताया जा रहा है कि बस्तर के बच्चों को AI की शिक्षा देने जा रही है …करीब 8 सौ स्कूलों के बच्चें करेंगे रोबोटिक्स की पढ़ाई करेंगे..
मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में रोबोटीक पढ़ाई को लेकर कहा कि दृढ़ संकल्पित है, पिछड़े क्षेत्रों को लेकर राज्य सरकार नक्सली क्षेत्र में सबको मुख्यधारा में जुड़ने के किए प्रेरित किया जा रहा है….
बस्तर जहां विकास नहीं पहुंच पाया, वहां विकास पहुंच रहा है… वही पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बस्तर में भाजपा की सरकार थी 500 स्कूल बंद कर दिए गए थे
Robotic Studies In CG
अब यह कहते कि रोबोटिक Ai की पढ़ाई करेंगे, पढ़ाई काराए उन्हें रोका किसने ,लेकिन जो स्कूल चल रहे हैं वह स्कूल सही से संचालित हो तो उसका कोई मायने है…
एक जगह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पढ़ाई कर रहे हैं और खाली प्रचार करने के लिए इस तरह का कर रहे हैं तो उनका लाभ बस्तर के
आदिवासी बच्चों को नहीं मिल पाएगा ..उसके लिए पूरी तरह से वहां के लोगों भलाई के लिए काम करेंगे तो उसका फायदा मिलेगा…
