
Road Accident : भीषण सड़क हादसा 5 लोगो की मौत, 8 से ज्यादा घायल
Road Accident : छतरपुर- झांसी खजुराहो फोर लाइन हाइवे पर हुआ भीषण सडक हादसा पाँच लोगो की मौके पर मौत 8 से ज्यादा घायल टेक्सी ने पीछे से मारी ट्रक मे टक्कर
5 लोगो की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत होने की खबर सहित और 8 लोग गभीर रूप से घायल मृतको मे बूढ़े बच्चे भी शामिल
छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी टेक्सी ट्रेक्सी up 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 बब 6479 मे मे हुई भीड़त
टेक्सी मे ओवर लोड सवारी थी घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है कदारी के पास की है सभी लोगो को 108 की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर भेजा गया
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की हुई मौत मृतकों की संख्या हुई 7 अभी दो घायल गंम्भीर बताये जा रहे हैं गंभीरो को जिला चिकित्सालय छतरपुर से रेफर करने की चल रही तैयारी
Road Accident
छतरपुर- महोबा उत्तर प्रदेश रेलवे स्टेशन से छतरपुर के बागेश्वर धाम आ रही श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड टैक्सी क्र. UP 95 AT 2421 ने जिसमें करीब 14-15 सवारी थी लोड कदारी के पास फोर लाईन पर ट्रक क्रमांक PB 13 6479 में
पीछे से मारी टक्कर मौके पर ही 5 लोगों की हुई मौत सभी घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की हुई मौत मृतकों की संख्या हुई 7, बाकी 8 घायलों का इलाज जारी 2 की हालात अभी
रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुसीबतें….10 दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
गम्भीर बताई जा रही है जिनको प्रथम उपचार के बाद किया गया रिफर बाकी घायलों का इलाज जारी एसपी अगम जैन, एसडीएम अखिल राठौर, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे मौके पर मौजूद मृतकों और घायलों के परिवार को
दी सूचना कभी भी पहुंच सकते हैं जिला चिकित्सालय टैक्सी सवार की लापरवाही से हुई बड़ा हादसा अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है जांच जारी!