
Riyan Parag : रियान पराग की पारी अधूरी, चूके शतक से, मां का इमोशनल रिएक्शन हुआ वायरल...
Riyan Parag : स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया, जो रोमांच की चरम सीमा तक पहुंचा। कोलकाता ने इस मुकाबले को 1 रन से जीतकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए। हालांकि हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की विस्फोटक पारी ने सबका दिल जीत लिया।
Riyan Parag : कोलकाता ने रखा 206 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
Riyan Parag : रियान पराग ने जड़ी 95 रनों की तूफानी पारी
राजस्थान की ओर से कप्तान रियान पराग ने अकेले दम पर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। उन्होंने सिर्फ 95 रनों की पारी में 8 छक्के और 6 चौके लगाए। खास बात यह रही कि उन्होंने मोईन अली के एक ओवर में लगातार 5 छक्के और फिर वरुण चक्रवर्ती की अगली गेंद पर एक और छक्का जड़कर इतिहास रच दिया।
Riyan Parag : आखिरी गेंद तक फंसा रहा मैच
राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाज शुभम दुबे ने कुछ दमदार शॉट्स लगाकर उम्मीदें जगा दीं। आखिरी गेंद पर टीम को 3 रन की जरूरत थी, लेकिन वैभव अरोड़ा की गेंद पर बड़ा शॉट न लग पाने के कारण राजस्थान सिर्फ 1 रन से मैच हार गई।
Riyan Parag : रियान के आउट होते ही भावुक हुईं मां
रियान पराग के आउट होने पर उनकी मां का भावुक रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब रियान छक्के लगा रहे थे, तो मां बेहद खुश थीं, लेकिन 95 रन पर आउट होते ही उनका चेहरा उतर गया। यह पल दर्शकों के लिए भावनात्मक बन गया।