
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सिराथू स्थित डिग्री कॉलेज में आयोजित विवाह समारोह में धांधली का मामला सामने आया है। आयोजन में 24 से अधिक कन्याओं के वर समारोह में नहीं पहुंचे, फिर भी कागजों में उनकी शादी दिखा दी गई।
लाभार्थियों से 10-10 हजार रुपये लेकर योजना के तहत उनकी शादी कागजों में पूरी कर दी गई। इस गड़बड़ी की शिकायत सहायक विकास अधिकारी ने राज्यमंत्री से की है।
जिलाधिकारी (डीएस) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यमंत्री समाज कल्याण को पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
यह आयोजन सिराथू स्थित डिग्री कॉलेज में किया गया था, जिसमें योजना के तहत गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी होनी थी। लेकिन, 24 से अधिक कन्याओं के वर समारोह में नहीं पहुंचे, जिससे आयोजन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस घोटाले से जनता में आक्रोश है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि सरकारी योजनाओं का सही लाभ पात्रों तक पहुंचे।
प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगाई जाएगी।