
रीवा सीधी टनल : चलते ब्लकर में लगी आग दोनों हिस्सों से निकल रहा धुएं का गुबार...स्थानीय पुलिस मौके पर
रीवा : रीवा से सीधी को जोड़ने वाले मार्ग में बनाई गई रीवा सीधी टनल मैं एक चलते हुए ब्लकर में अचानक आग लग गई, पर देखते ही देखते चंद मिनटों में
आग ने अपना भयावह रूप धारण कर लिया, इसके बाद चालक और परिचालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई, पुलिस के मुताबिक ब्लकर में क्लिंकर लोड था जिसे चालक रीवा से सीधी की ओर लेकर जा रहा था
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, और लगभग 40 मिनट की
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया, आग बुझते ही गुढ़ पुलिस द्वारा रीवा सीधी टनल का यातायात बहाल कराया गया है