Check Webstories
Rewa Sanjay Gandhi Hospital : शिल्पकार ने खड़ी कर दी इमारतें तो फिर व्यवस्थाओं पर क्यों नहीं पर रही नजर, वेंटिलेटर में संजय गांधी अस्पताल
विकास बघेल, रीवा Rewa Sanjay Gandhi Hospital : जैसे ही नेताजी ने कहा रीवा बनेगा मेडिकल हब तो चमचों ने कहा ठोको ताली, बीते तकरीबन एक दशक से न तो भूमि पूजन का दौड़ रुका न हीं शिल्पकार के हाथ लेकिन सुविधा के नाम पर आज भी अस्पताल वेंटीलेटर में है liquor scam case : अनवर समेत अन्य आरोपियों को यूपी ले जाने की तैयारी, रिमांड लेने रायपुर पहुंचे यूपी के अफसर Rewa Sanjay Gandhi Hospital : आज संजय गांधी अस्पताल के जो हालात है वहां मुर्दे गंध मार रहे हैं उन्हें रखने के लिए अस्पताल में एक भी फ्रीजर नहीं हैपरिजनों को यदि उनकी दुर्दशा नहीं होने देना है तो वह किराए का फ्रीजर लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं क्योंकि अंतिम यात्रा में कम से कम दुर्गति ना हो, लेकिन साहब भवन निर्माण नहीं रुकेगा इसकी गारंटी है रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आज हालात यह है कि शव ग्रह में रखें आठ फ्रिज खराब पड़े हुए हैं पोस्टमार्टम के लिए कतारे लगती है और बिना फ्रीजर के शव दुर्गंध मार रहे हैंहालात यहां तक पहुंच गए कि अब लोग अपने परिजनों के मृतक शरीर को रखने के लिए किराए पर फ्रीजर लेकर अस्पताल पहुंच रहे लेकिन इसका फर्क किसी भी तरह से अस्पताल प्रबंधन के ऊपर नहीं पड़ता हैRaipur Breaking : आज IIM में लगेगी साय सरकार के मंत्रियों की क्लास…
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब मृतिका प्रिया शुक्ला के परिजन अस्पताल में फ्रीजर लेकर पहुंचे परिजनों ने अपनी पीड़ा सुनते हुए कहा कि पीएम हो नहीं रहा है और अस्पताल के सभी फ्रीजर खराब पड़े हुए हैं इसलिए उन्हें किराए पर फ्रीजर लेकर आना पड़ा यहां व्यवस्थाएं नहीं है और अगर वह फ्रीजर लेकर नहीं आते तो शव दुर्गंध मारने लगता हमारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और संपूर्ण स्वास्थ्य मंत्री रीवा को मेडिकल हब बनाने का प्रण ले चुके हैं जिसके लिए भवन निर्माण का कार्य निरंतर जारी है हालांकि संजय गांधी अस्पताल अभी भी वेंटिलेटर में है शायद आने वाले समय में उसका भी इलाज हो सकेDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.