
Rewa News : कभी विश्वयुद्ध में शामिल हुआ था विंध्य का लड़ाकू विमान, अब रीवा को फिर लगेंगे पंख...देखें वीडियो
Rewa News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को देश के 7 नए एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे, जिसमें रीवा का नवनिर्मित एयरपोर्ट भी शामिल है। इस अवसर पर पीएम मोदी बनारस में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली सभी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
रीवा एयरपोर्ट का महत्व:
उड़ान की संभावना: रीवा एयरपोर्ट से 19 सीटर या उससे अधिक सीटों वाला हवाई जहाज राजधानी भोपाल के लिए उड़ान भरने की संभावना है।
इतिहास: रीवा में हवाई यात्रा की शुरुआत लगभग 62 वर्ष पहले हुई थी, जब यहां सिर्फ हवाई पट्टी थी।
रोचक इतिहास:
SAF मैदान: रीवा का SAF मैदान एक समय हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल होता था, जिसका संचालन रीवा रियासत के महाराजाओं द्वारा किया जाता था।
Morena Cylinder Blast : सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 4 मकान ध्वस्त….देखें वीडियो
युद्धों का इतिहास: रीवा रियासत ने कई महत्वपूर्ण युद्धों का सामना किया, जिसमें 1650 और 1726 में हुए हमले शामिल हैं।
इस नए एयरपोर्ट के लोकार्पण से रीवा में हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र के विकास में नई संभावनाएँ खुलेंगी।