
Rewa News
Rewa News : रीवा : सरकार भले ही बच्चो को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल चले हम अभियान का पाठ पढ़ा रही हो मगर वास्तविक स्थिती ठीक इससे उलट है.
स्कूल चलें अभियान के तहत बडी राशि खर्च करने के बाद भी कई ग्रामीण इलाको में स्कूलों के हालत तो बद से बदतर है ही साथ ही घर से स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चो को नर्क की रास्ते से होकर जाना पड़ता है.
ताजा मामला रीवा जिले का है यहां पर घर से निकल कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जाने वालें मासूम छात्राओं को बारिश के दिनो कीचड़ और दल दल वाली रास्तों से होकर जाना पड़ता है जिसे अगर नर्क का रास्ता कहा जाए तो शायद कम नही होगा.
रीवा में इन दिनो सोशल मीडिया में स्कूली छात्रों का एक विडीयो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा जिसमें कई स्कूली छात्र छात्राओ को महीला शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ घर से स्कूल तक जाने के लिए नर्क के रास्ते से होकर जाना
पड़ता है क्योंकि इस दौरान बच्चे अपनी जान को हथेली पर रखकर सड़क को पार करते है. इस कठिन राह पर कई गड्ढे है और कच्ची सड़क होने के
कारण बारिश के दिनो मे यही सड़क जल भराव के चलते दल दल बन जाति है जिसके चलते बच्चे गिरते पड़ते और चोंटिल होकर घर से स्कूल और स्कूल से घर के लिए जाते है.
Bhopal Breaking : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बड़ा बयान…देखें वीडियो
देश और प्रदेश में सरकार द्वारा भले ही बडी बडी बाते की जाती हों लेकिन उसकी वात्विक स्थिती ये तस्वीर है. आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद आज हम भले ही आजादी का अमृत महोत्सव बना रहें हो ऐसे में कीचड़ भरे रास्ते से
स्कूली छात्राओं को जाते हुए देखकर यकीनन सरकारी सिस्टम पर आपको गुस्सा तो आता ही होगा मगर उससे ज्यादा तरस तो उन मासूम बच्चो पर आता होगा
जो रोजाना डर के साए में इस कीचड़ भरे रास्ते पर दल दल में अपने नन्हे पैरो को जमाते हुए अपना भविष्य संवारने के लिए नर्क के रास्ते होते हुए स्कूल जाते है.
मासूम छात्राओ के कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने का वायरल हुआ यह विडियो देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिकला का है यहां पर अध्यनरत मासूम छात्राएं आए दिन उस वक्त हादसे का
शिकार होती है जब बारिश के दिनो मे स्कूल तक जानें वाला कच्चा रास्ता कीचड़ से भर जाता है जिसके चलते उन्हें कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार वह वह हादसे का शिकार हुई है और कई बार तो कीचड़ में उन्हे जहरीले
कीड़े और बिच्छू भी दिखाई दिए. छात्राओं ने प्रशासन से गुहार लगाई है की वह जल्द से जल्द स्कूल जाने वाली सड़क को पक्की करवा दें ताकि उन्हें स्कूल तक जानें में कठिनाइ न हो.
Gwalior News : महादेव से अनोखा प्रेम, अपनी LIC पॉलिसी में बनाया नॉमिनी…वीडियो
वायरल विडियो को लेकर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ सौरभ संजय सोनवाणे कर कहना है की हमारे द्वारा वायरल विडियो का
अवलोकन कराया जाएगा अगर एसी स्थिति है की जहां पर सड़क की हालत जर्जर है जल्द ही कर्रवाई कवाकर उसे ठीक कराया जाएगा.