Rewa News : रीवा : मरे इंसान को जिंदा कर, करवा दी गई भूमि की रजिस्ट्री, जिला पंजीयक कार्यालय का एक और कारनामा आया सामने मरने के बाद भी लोग जिंदा होकर अपनी संपत्ति की खरीदी बेचीं कर लाभ कमा सकते हैं
ऐसा हम नहीं, जिला पंजीयक कार्यालय पहुंचे ग्राम लभोली के परिहार परिवारों का कहना है दराअसल बुधवार को जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल बन गया
जब दर्जनों की संख्या में पहुंचे परिहार परिवार के सदस्यों ने जिला पंजीयक को इस बात की जानकारी दी कि जिस ज़मीन की कार्यालय द्वारा रजिस्ट्री की प्रक्रिया लगभग पूर्ण है,और ऑनलाइन दिखने लगी है
उस ज़मीन के कथित भू स्वामी जिसके द्वारा 14 अगस्त 2024 को जिला पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री कराई गई है उसका निधन वर्ष 1988 में हो चुका है, और बेंची गई
मझगवां गाँव की आराजी क्रमांक 712/3/1 का मूल भू स्वामी परिहार परिवार है, जिससे सम्बंधित साक्ष्य भी उनके द्वारा जिला पंजीयक को उपलब्ध कराये गये, किंतु जिला पंजीयक अधिकारी ने मामले को तूल पकड़ता देख इस पूरे मामले से
Kolkata Rape Murder Case Update : कोलकाता रेप हत्या मामले में CBI का बड़ा खुलासा
अपना पल्ला झाडते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, वहीं पीड़ित परिवार ने मामले कि शिकायत जिला कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा
कि जिला पंजीयक कार्यालय की ओर से अपने इस कारनामें को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को क्या दलीलें दीं जा रहीं है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.