
Rewa News वैवाहिक कार्यक्रम में टीआई और उसके भाई पर हुई फायरिंग, जानें मामला
Rewa News : रीवा : वैवाहिक कार्यक्रम में टीआई और उसके भाई पर हुई फायरिंग, भाई को लगी दो गोलियां, हालत गंभीर
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीआई सहित उसके भाई पर फायरिंग की गई है फायरिंग की इस घटना में जहां टीआई तो बाल बाल बचे लेकिन चचेरे भाई विक्रम सिंह को गोली लग गई।
आरोपी का नाम दीपक सिंह निवासी हरदुआ बताया जा रहा है जिसने रात करीब 2 बजे इस घटना को अंजाम दिया, ये पूरी घटना जो बताई जा रही है दीप ज्योति गार्डन बायपास की है जहां फायरिंग हुई है
ये घटना जयमाला समारोह के दौरान हुई जहां बालाघाट के थानाधिकारी राम सिंह पटेल की बहन की शादी हो रही थी, किसी दौरान दो पक्षों के बीच में लेकर कुछ विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद गोलीबारी की घटना को
अंजाम दिया गया, इस घटना में जहां टीआई के चचेरे भाई विक्रम सिंह को गोली लग गई, विक्रम सिंह को दो गोली लगी जबकि टीआई राम सिंह बच गये । आरोपी का नाम दीपक सिंह बताया जा रहा है जो हरदुआ का रहने वाला है
ये घटना रात करीब 2 बजे हुई राम सिंह तुर्की का रहने वाले है। राम सिंह पटेल बालाघाट के थानेदार हैं उनकी बहन की शादी थी
प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक दीप ज्योति पैलेस से वरमाला की रस्म चल रही थी। इसी बीच स्कॉर्पियो से किसी ने टीआई की गाड़ी को चार पहिया वाहन से टक्कर मार दी
बैक करते समय टीआई के चचेरे भाई ने घटना देख लिया और इसका वीडियो बनाने लगा फिर आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।किसी दौरान पी ए मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया
इसी दौरान आरोपी गण उत्तेजित हो गए और उन्होंने सीधे फायरिंग शुरू कर दी, बहरहाल मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है