
Rewa News : भ्रष्टाचार की खुली पोल तो तिलमिला गईं भ्रष्ट आंगनबाडी कार्यकर्ता...जानें पूरा मामला
Rewa News : रीवा : भ्रष्टाचार की खुली पोल तो तिलमिला गईं भ्रष्ट आंगनबाडी कार्यकर्ताएँ, मिडियाकर्मियों के विरुद्ध ज्ञापन देने पहुंची डीआईजी कार्यालय महिला बाल विकास विभाग की मिलीभगत से आंगनबाडी केंद्रों और स्व सहायता समूहों द्वारा किये
जा रहे व्यापक भ्रष्टाचार की परतें खुलने के बाद अब आंगनबाडी केंद्रों की भ्रष्ट कार्यकर्ता तिलमिला उठीं हैं बच्चों के निवाला में डाका डालने वाले कार्यकर्ताओं का एक गुट अपने बचाव के लिए पैंतरे आजमाना शुरू कर दिया है
बताया गया है की सुनियोजित तरीके से आँगनबाड़ी निरालानगर 9/6 की कार्यकर्ता प्रीती सिंह केंद्र के भ्रष्टाचार की खबर चलते ही बौखला गईं
Rewa News
और खुद को पाक साफ बताने के लिये शुक्रवार को अधिकारियों के पास अपने साथियों के साथ पहुंची और मीडिया पर ही दोषारोपण करने लगीं जबकि उनके भ्रष्टाचार की करतूत एक दिन पहले ही
कैमरे मे कैद कर विभिन्न मिडिया संस्थानों में ख़बरें प्रकाशित हुई थी जिसमें जिला कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं