
Rewa MP News शासकीय हाई स्कूल में शिक्षिका ने रखा भाड़े का मास्टर, सवालों के घेरे में प्राचार्य....पढ़े पूरी खबर
रीवा : Rewa MP News : जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाई स्कूल अमिलिकी में एक अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक शिक्षिका, गीता गुप्ता, ने अमिलकी गांव की राजकुमारी प्रजापति को ₹3500 प्रति माह की दर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा है। यह भाड़े का मास्टर नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर बच्चों को शिक्षा दे रहा है, जबकि यह सब विद्यालय में पदस्थ हाई स्कूल के प्राचार्य के सामने हो रहा है और वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
सवाल खड़ा होता है
यह साफ संकेत देता है कि शिक्षिका द्वारा रखे गए भाड़े के मास्टर की जानकारी प्राचार्य को भी है, और दोनों के बीच कोई विशेष समझौता हुआ है जिसके तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की गई। आश्चर्यजनक बात यह है कि शिक्षिका रीना गुप्ता ने खुद कैमरे के सामने यह स्वीकार किया कि राजकुमारी बंसल को ₹3500 प्रति माह देकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
प्राचार्य का बयान
पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य, साधना सिंह ने भी यह स्वीकार किया कि शिक्षिका ने अपनी स्वेच्छा से किराए का मास्टर रखा है।
सवाल:
अब सवाल यह उठता है कि यदि महिला शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं, तो शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या फोर्सली रिटायरमेंट क्यों नहीं देता?