
Rewa MP News : खनिज अधिकारी ने डूबो दी रेत माफियाओं की वोट...जानें पूरा मामला
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Rewa MP News : खनिज अधिकारी ने डूबो दी रेत माफियाओं की वोट...जानें पूरा मामला
रीवा (विकास बघेल): Rewa MP News : तराई अंचल की जीवनदायनी मानी जाने वाली टमस नदी से रेत माफियाओं द्वारा लगातार रेत निकालने की शिकायतों के बाद खनिज विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए
Rewa MP News : रेत माफियाओं की वोट को डुबो दिया। विभाग ने नदी के घाटों पर दबिश दी और अवैध रेत उत्खनन और भंडारण करने वाले एक रेत माफिया के खिलाफ रॉयल्टी चोरी का मामला दर्ज किया।
खनिज विभाग की टीम ने इस दौरान नदी से निकाली गई अवैध रेत का परिवहन करने वाले कई ट्रैक्टर भी जब्त किए और उन्हें पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द किया।
विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई टमस नदी के घाटों, जैसे चांदी और सितलहा, में हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई।
ग्रामीणों द्वारा इस अवैध गतिविधि की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर के दिशा निर्देशों पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की।
जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खनिज विभाग लगातार अवैध परिवहन और भंडारण पर नजर बनाए हुए है। आने वाले दिनों में खनिज माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.