
Rewa MP News
Rewa MP News
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP News : नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मनाया उत्सव ,भाजपा कार्यालय अटल कुंज में की गई आतिशबाजी नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने एवं केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी जिला रीवा द्वारा भाजपा कार्यालय अटल कुंज में उत्सव मनाया गया।
Rewa MP News : इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार बन रही है,जो गरीब वंचित शोषित, सर्वहारा वर्ग के विकास एवं उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम करेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहें हैं।आज नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है जिसके उपलक्ष्य में आज यह उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराया है।
Raipur 7 June 2024 : महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत
साथ ही रीवा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की शानदार रिकॉर्ड मतों से जीत पर सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, जिनके कठिन परिश्रम मेहनत और निष्ठा पूर्वक समर्पित भाव से पार्टी के प्रति किए गए कार्यों के परिणाम स्वरूप भाजपा को संसदीय क्षेत्र और जिले में शानदार सफलता मिली है