
Rewa MP News : देवी के पास जाने शख्स नें ली समाधि, पुलिस नें 5 फिट गहरे गड्ढे से निकलवाया बाहर...पढ़े अन्धविश्वास की पूरी स्टोरी
Rewa MP News : देवी के पास जाने शख्स नें ली समाधि, पुलिस नें 5 फिट गहरे गड्ढे से निकलवाया बाहर…पूर्व में भी यही शख्स दो बार कर चुका समाधि लेने का प्रयास, तीसरी बार ली समाधि…
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP News : रीवा : रीवा में एक देवी भक्त द्वारा जमीन के अंदर 5 फिट गहरे गडढे में समाधि लेने का मामला प्रकाश में आया है।यह शख्स पूर्व में भी दो बार समाधि लेने का प्रयास कर चुका था जिसे दोनो बार पुलिस नें रोक दिया लेकिन आज तीसरी बार देवी भक्त समाधि लेने में सफल रहा है। हालाकि इस बार भी पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन के अंदर समाधि ले चुके शख्स को गडढे से बाहर निकलवाया है।
Uttarakhand Nainital : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ : बच्चों के साथ माताओं को भी सम्मानित किया गया
Rewa MP News : दरअसल यह बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला रीवा जिले के जवा जनपद स्थित ग्राम पंचायत उंचीऔनी के बनसाती टोला का है जहां रहने वाले अधेड उम्र के राजेन्द्र प्रसाद केवट द्वारा जमीन में 5 फिट का गडढा खोदकर समाधि ली गई थी।
बताया गया कि राजेन्द्र द्वारा इसके पूर्व में भी समाधि लेने का प्रयास कर चुका है जिसे पुलिस नें रोक दिया था और जब उससे समाधि लेने का कारण पूंछा गया तो उसने खुद को देवी भक्त बताते हुये कहा कि उसे देवी जी बुला रही है जिसके लिये वह समाधि लेना चाहता है
Rewa MP News
हालाकि परिजनों सहित पत्नी नें भी राजेन्द्र प्रसाद को समाधि लेने से मना किया था और उसे काफी समझाइस भी दी गई थी लेकिन वह नहीं माना और आज एक बार फिर वह गांव में ही एक खेत में 5 फिट का गडढा खोदकर धरती में समा गया।
Rahul Gandhi : राहुल गाँधी ने खुद पर उड़ेला बोतल का सारा पानी…कहां बहुत गर्मी हैं…देखें वीडियो
राजेन्द्र द्वारा समाधि लेने की खबर जैसे ही परिजन और पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और समाधि ले चुके शख्स को गडढे से बाहर निकलवाया जो जीवित हालत में था।
हालाकि राजेन्द्र नें इस बार भी देवी जी के पास जाने की बात कहते समाधि लेने की बात कही है
जिसे पुलिस द्वारा अपने साथ थाने ले जाया गया है और उसे ऐसा ना करने की समझाइस दी जा रही है। इधर राजेन्द्र के द्वारा बार बार उठाए जा रहे इस कदम से परिजन और गांव के लोग हैरान व परेशान है