
Rewa MP News : बोरवेल ने ली मासूम की जान, भूमिस्वामी को हुई जेल
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP News : रीवा – बोरवेल में गिरने से एक मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने जहा कार्यवाही करते हुए पी एच ई एस डी ओ और जनपद CEO को निलंबित कर दिया तो वही पुलिस ने भी खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, और लोगो से अपील की है
Rewa MP News : की सूखे पड़े बोरवेल गड्डो की फिलिंग करवा दे नही तो कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें,,, दरसल पूरा मामला तीन दिन पहले का है जब जिले के त्योंथर विधानसभा अंतर्गत मनिका गांव में गेंहू की बाली बीन रहा 6 वर्ष का मयंक खेत में खुदे बोरवेल में जा गिरा,,,
जिसे बचाने जिला प्रशासन द्वारा संघर्ष पूर्वक प्रयास किया गया लेकिन 48 घण्टे से ज़्यादा समय तक चले रेस्क्यू के बाद भी प्रशासन मयंक को बचा न सकी,,, मयंक ने बोरवेल में ही दम तोड दिया था और सिर्फ उसका शव ही बोर बेल से बाहर निकला,,,
खेत मालिक की लापरावही से एक निर्दोष मासूम की जान चली गई जिसके बाद सीएम के निर्देष पर जिला कलेक्टर ने जनपद सीईओ और पीएचई एसडीओ को तत्काल निलंबित कर दिया गया वही खेत मालिक बृजेंद्र मिश्रा पर अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है बाइटविवेक सिंह, एसपी रीवा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.