
Rewa Crime News : कॉलेज छात्रा से गैंगरेप : मुंह दबाकर झाड़ियां में ले गया आरोपी
Rewa Crime News : रीवा : कॉलेज छात्रा से गैंगरेप: मुंह दबाकर झाड़ियां में ले गया आरोपी; बाइक से कीचड़ उछलने पर पीड़िता ने डांटा था।
रीवा जिले के अतरौला थाना अंतर्गत कॉलेज छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा का मुंह दबाकर आरोपी उसे झाड़ियों में खींच ले गया।
बाल पकड़कर घसीटा,उसके साथ दुष्कर्म किया। दोस्त से भी रेप कराया। सोमवार को एफआईआर के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी किशन कोल और उसके दोस्त संतलाल कोल को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार की है, छात्रा से बदला लेने के लिए आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की। दरअसल घटना से कुछ दिन पहले आरोपी की बाइक से कीचड़ उछलने पर छात्रा ने उसे देखकर चलने के लिए कहा था।
आरोपी ने यह बात मन में रख ली थी। छात्रा अतरैला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।आरोपी किशन कोल उसके पास के ही गांव का है।
छात्रा, आरोपियों को नाम पते से नहीं जानती थी।गांव से कॉलेज आते-जाते वक्त दोनों रास्ते में खड़े रहते थे। छात्रा के बताए हुलिए के बाद पुलिस ने संदिग्धों को राउंडअप किया था। शिनाख्त के बाद किशन को पकड़ा गया।
मोबाइल सुधरवाने जा रही थी छात्रा,तभी उठाया,, छात्रा ने बताया- ‘मैं मोबाइल सुधरवाने जा रही थी। मोबाइल की दुकान घर से 1 किलोमीटर दूर गांव के बाहर है।
Rewa Crime News
जब गांव से बाहर 500 मीटर की दूरी पर पहुंची, तो एक लड़का और बुजुर्ग बैठकर आपस में बात कर रहे थे। मैं दोनों को देखते हुए आगे बढ़ गई।बुजुर्ग चले गए, लेकिन लड़का मेरे पीछे-पीछे चलने लगा।
कुछ ही दूरी पर सुनसान जगह देखकर उसने मेरा मुंह दबाया और घसीट कर झाड़ियों में ले गया। उसने रेप किया, इसके बाद एक और लड़के ने आकर रेप किया।
छात्रा का कहना है,’ रविवार का दिन होने की वजह से मैं कॉलेज नहीं गई थी। अगर कॉलेज गई होती तो सुबह रास्ते में किसी दुकान में मोबाइल सुधरवा लिया होता’।
दोस्त के साथ मिलकर बदला लेने का प्लान बनाया, एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी किशन कोल ने पूछताछ में बताया है कि वह एक दिन बाइक लेकर निकल रहा था।
बरसात का मौसम होने की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ था। स्पीड से बाइक निकाली तो कीचड़ छात्रा के ऊपर पड़ गया।
आरोपी ने बताया कि छात्रा ने उसे सबके सामने जोर से डांटा था। कहा था कि तुम अंधे हो या तुम्हें कम दिखाई देता है। यह बात दिल पर लग गई। तय कर लिया था कि इसे सबक सिखाऊंगा।
दोस्त संतलाल कोल के साथ मिलकर प्लान बनाया।कुछ समय तक रैकी की। मौका मिलते ही बदला पूरा कर लिया।