
RBI Repo Rate
RBI Repo Rate: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे सामने आ गए हैं और देश के लाखों कर्जधारकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है, और इस बार यह 50 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.50% कर दिया गया है। पहले यह 6% था। इससे पहले दो एमपीसी बैठकों में रेपो रेट में क्रमशः 25-25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी। नई कटौती से बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI और भी कम हो जाएगी, जिससे आम जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ घटेगा।
RBI Repo Rate: महंगाई में भी राहत के संकेत
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि SDF रेट को 5.75% से घटाकर 5.25% और MSF रेट को 6.25% से घटाकर 5.75% कर दिया गया है। गवर्नर ने FY26 के लिए महंगाई का अनुमान घटाकर 4% से 3.7% कर दिया है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इसके अलावा कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी 100 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है और अब यह 3% रह गया है।
RBI Repo Rate: इकोनॉमिक ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट
गवर्नर मल्होत्रा ने कहा कि यह फैसला देश की आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के उद्देश्य से लिया गया है। भारत तेजी से ग्लोबल इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन रहा है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार बढ़ रहा है, जो अब 691.5 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
RBI Repo Rate: पॉलिसी रुख अब ‘Neutral’
आरबीआई ने यह भी ऐलान किया कि मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मॉनिटरी पॉलिसी का रुख ‘Accommodative’ से बदलकर ‘Neutral’ कर दिया गया है। इसका मतलब है कि भविष्य में रेपो रेट में किसी भी बदलाव को लेकर अब आरबीआई कोई भी कदम सावधानीपूर्वक उठाएगा, न कि आक्रामक तरीके से।