Rass Garba 2024 Last Day : मध्य भारत के सबसे बड़े रास गरबा का अंतिम दिन, विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी, रायपुर महानगर अध्यक्ष सी, एस ठाकुर, जिला मंत्री बंटी कटरे होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल ललित महल में चल रहे चार दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आज अंतिम दिन है। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है।
8 अक्टूबर, मंगलवार को इस आयोजन के अंतिम दिन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी विश्व हिंदू परिषद रायपुर महानगर अध्यक्ष सी, एस ठाकुर विश्व हिंदू परिषद रायपुर महानगर जिला मंत्री बंटी कटरे शामिल होंगे। इस दिन गरबा नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों और प्रतिभागियों की सहभागिता होगी।
महोत्सव का समापन रंगीन समारोह और गरबा नृत्य के साथ होगा, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने का प्रयास करेगा। इस महोत्सव ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों को एकत्रित करने और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
