
Ranthambore Tiger Reserve
Ranthambore Tiger Reserve: रणथंभौर: रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर में शनिवार (16 अगस्त) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जोन नंबर 6 में पर्यटकों से भरा एक कैंटर (सफारी वाहन) शाम करीब 6 बजे खराब हो गया। इस कैंटर में महिलाओं और बच्चों सहित 20 पर्यटक सवार थे। बताया जा रहा है कि गाइड मुकेश कुमार बैरवा दूसरा वाहन लाने की बात कहकर चला गया, लेकिन वह लौटा नहीं। इससे पर्यटक जंगल में हल्के अंधेरे में डर के माहौल में एक घंटे तक फंसे रहे। बच्चों के रोने की आवाजें भी सुनाई दीं।
Ranthambore Tiger Reserve: पर्यटकों ने बताया कि गाइड ने जाते समय आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। एक पर्यटक ने हिम्मत दिखाई और दूसरी जिप्सी से मुख्य द्वार तक पहुंचकर मदद मांगी। इसके बाद वन विभाग ने एक खाली कैंटर भेजकर पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। इस लापरवाही पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। कैंटर चालक कन्हैया, गाइड मुकेश बैरवा, और दो अन्य चालक शहजाद चौधरी व लियाकत अली पर अगले आदेश तक रिजर्व में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
Ranthambore Tiger Reserve: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने कहा कि जंगल के कठिन रास्तों पर वाहन खराब होना असामान्य नहीं है। गाइड वन कर्मचारियों को सूचित करने गया था, क्योंकि जंगल में फोन नेटवर्क नहीं था। हालांकि, अतिरिक्त वाहन देरी से पहुंचा, जिसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई है। वन विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.