
Ranji Trophy: शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक....
Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में, पहले पारी में फ्लॉप होने के बाद गिल ने दूसरी पारी में शतक जड़कर अपनी टीम की लाज बचा ली। पंजाब ने पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट होकर कर्नाटक से 420 रन की बढ़त ली थी। इसके बाद, दूसरी पारी में भी पंजाब के बल्लेबाज दबाव में आकर जल्दी आउट हो गए, और 65 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
Ranji Trophy: शुभमन गिल ने क्रीज पर टिके रहते हुए 102 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे पंजाब ने 200 रन के करीब पहुंचने में सफलता पाई। उन्होंने मयंक मारकंडे और सुखदीप बाजवा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 और फिर 200 के करीब पहुंचाया। हालांकि, गिल के आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी जल्दी पवेलियन लौट गए और पंजाब की टीम केवल 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ पारी और 207 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.