Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में महज 38 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जिससे दिल्ली की टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह जडेजा ने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए।
Ranji Trophy: जडेजा ने अपनी गेंदबाजी में इतनी धार दिखाई कि दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए विकेट पर टिकना मुश्किल हो गया। राजकोट की स्पिन फ्रेंडली पिच पर जडेजा ने ओपनिंग करते हुए पहले सनत सांगवान, फिर अर्पित राणा, जॉन्टी सिद्धू, ऋषभ पंत और मयंक गुसाईं को आउट किया। इसके बाद सुमित माथुर और दिल्ली के कप्तान आयुष बढोनी को भी जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
जडेजा की गेंदबाजी का अंदाज यह था कि उन्होंने दूसरी पारी में 50 डॉट बॉल फेंकी और दिल्ली के बल्लेबाजों को शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया। इस शानदार प्रदर्शन से जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपने 19वें पांच विकेट के आंकड़े को छुआ और छठी बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया।
दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे, लेकिन जडेजा की टीम ने 271 रन बनाकर 83 रनों की बढ़त बनाई। फिर दूसरी पारी में जडेजा की घातक गेंदबाजी के चलते दिल्ली सिर्फ 94 रनों पर सिमट गई, और सौराष्ट्र ने महज 3.1 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.