Ranji Trophy 2025
Ranji Trophy 2025: नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के इतिहास में जम्मू-कश्मीर ने नया अध्याय लिख दिया है। 1934 में शुरू हुई इस प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को मात दी है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहली पारी में 211 रन बनाए, जिसमें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने कप्तान पारस डोगरा (106 रन) के शतक की बदौलत 310 रन बनाए और बढ़त हासिल की।
A monumental victory! 👏
J & K register an impressive 7⃣-wicket win against Delhi on the back of Qamran Iqbal’s knock of 133*(147) 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tMwkPihrxx@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/1YF5aGzFKm
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 11, 2025
Ranji Trophy 2025: दिल्ली की दूसरी पारी 277 रन पर सिमट गई। इस बार गेंद से जलवा दिखाया वंशराज शर्मा ने, जिन्होंने अकेले 6 विकेट चटकाए। पहली पारी के 2 विकेट मिलाकर उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने कामरान इकबाल (133 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






