
Rang panchami 2024 : भोपाल मध्यप्रदेश में आज रहेगी रंग पंचमी की धूम....
राकेश शर्मा
Rang panchami 2024 : भोपाल : भोपाल मध्यप्रदेश में आज रंग पंचमी की धूम आज रंग-गुलाल, पानी की बौछार में लोग झूमते नजर आएंगे। प्रदेशभर में जुलूस निकाले जाएंगे। साथ ही गैर और चल समारोह आयोजित किया जाएगा। https://asiannewsbharat.com/2024/03/30/all-india-congress-committee-
Rang panchami 2024 : भोपाल में हिंदू उत्सव समिति के द्वारा भी रैली निकाली जाएगी। धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन, ढोल पार्टी, होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप और रथ पर राधा-कृष्ण आकर्षण का केंद्र होंगे। शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलकर जुलूस कर्फ्यू वाले माता मंदिर पहुंचेगा।