राजनांदगांव से भागा रायपुर में पकड़ाया ट्रक में ऐसा क्या था कि लाल हो गए हिन्दू संगठन के लोग
रायपुर : राजनांदगांव से भागा रायपुर में पकड़ाया : राजनांदगांव से भागा रायपुर में पकड़ाया : महाराष्ट्र पासिंग MH 49 ट्रक जैसे ही राजनांदगांव में दाख़िल हुआ. उसके पीछे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता लग गए। ट्रक चला रहे लोग वहां से भागते – भागते रायपुर के कुम्हारी पहुंचे।
यहां का टोल प्लाज़ा उनके लिए वरदान साबित हो गया। यहीं उन लोगों ने इस ट्रक को रोकवाया। इसी बीच मौका देख कर ट्रक की पॉयलेटिंग कर रहे दो लोग फरार हो गए। आखिर उस ट्रक में ऐसा क्या था कि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता लाल हो गए ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर –
राजनांदगांव से भागा रायपुर में पकड़ाया : क्या है पूरा मामला
दरअसल कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गाय और कई दूसरे जानवरों की खाल से भरे ट्रक पकड़ाया है। ये कुम्हारी थाने की पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी। इस दौरान पॉयलेटिंग कर रहे दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।
वहीं महाराष्ट्र पासिंग (MH 49) ट्रक के ड्राइवर के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। असल में हुआ ये कि एक ट्रक महाराष्ट्र की ओर से आ रही थी, जिसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव से ट्रक का पीछा किया।
वहां से भागते -भागते ट्रक कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस की पकड़ में आ गया। तलाशी के दौरान वाहन से जानवरों की खाल बरामद हुई। पुलिस के ट्रक को रोकने की कार्रवाई से पहले ही ट्रक की पायलेटिंग कर रहे दो लोग फरार हो गए, वहीं ट्रक चालक अपने सहयोगी के साथ अरेस्ट हुआ है। मामले की तहकीकात जारी है।






