अयोध्या: Ramlala Darshan : श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रामलला की दर्शन अवधि में एक बार फिर बदलाव किया गया है। अब 6 फरवरी से राम मंदिर रोजाना सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा। यानी भक्तों को 15 घंटे तक दर्शन का अवसर मिलेगा।
Ramlala Darshan : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण दर्शन अवधि पहले 18 घंटे कर दी गई थी। अब इसे संतुलित करते हुए 15 घंटे कर दिया गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रात 10 बजे शयन आरती होगी, जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिले और दर्शन सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए ट्रस्ट लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.