Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary
Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary: अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को दो वर्ष पूरे होने पर एक अनुपम भेंट प्राप्त हुई है। गुरुवार को रामलला को 286 किलोग्राम वजनी पंचधातु से निर्मित ‘स्वर्ण कोदंड’ (धनुष-बाण) समर्पित किया गया। यह अद्वितीय भेंट सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहे से बनी है तथा इसकी अनुमानित लागत सवा करोड़ रुपये है।
Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary: यह भव्य कोदंड तमिलनाडु के कांचीपुरम की 48 महिला कारीगरों ने आठ महीने की कड़ी मेहनत से तैयार किया। लगभग आठ फीट लंबे इस धनुष पर पारंपरिक शिल्पकला के साथ ऑपरेशन सिंदूर की वीरता और कारगिल युद्ध के शहीदों के नाम अंकित हैं।
Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary: सनातन जागरण मंच के नेतृत्व में ओडिशा के राउरकेला से तीन जनवरी 2026 को इस कोदंड की भव्य शोभायात्रा अयोध्या के लिए रवाना हुई। यात्रा ओडिशा के सभी 30 जिलों से गुजरी तथा 19 जनवरी को पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन के बाद आगे बढ़ी। ठीक प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी के पावन संयोग पर यह अयोध्या पहुंचा। पहले कारसेवकपुरम में रखा गया कोदंड बाद में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को विधिवत सौंपा गया।
Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary: यात्रा का उद्देश्य केवल भेंट समर्पण ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति को करोड़ों लोगों तक पहुंचाना भी था। श्रद्धालुओं ने इसे भगवान राम के शौर्य और मर्यादा के प्रतीक के रूप में देखा। ट्रस्ट ने इस अनमोल भेंट को स्वीकार कर रामलला के दिव्य स्वरूप को और समृद्ध किया है।
