
Rakshabandhan 2024
Rakshabandhan 2024 : जांजगीर-: जांजगीर-चाम्पा के बहेराडीह गांव स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में बिहान की महिलाओं के द्वारा ‘हर्बल राखी’ बनाई जा रही है, जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
केले के रेशे, अलसी के रेशे, कमल के डंठल के रेशे, भिंडी के रेशे और अमारी भाजी समेत दूसरे फल-फूल के पौधे के रेशे से किसान स्कूल में ‘हर्बल राखी’ बनाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में ऐसा पहला प्रयास है,
जहां प्राकृतिक चीजों से राखी बनाई जा रही है और लोगों को प्रकृति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. बिहान की महिलाओं को हर्बल राखी के ऑर्डर मिलने से उन्हें अच्छी आमदनी भी होती है.
सबसे बड़ी बात, इन महिलाओं के द्वारा हर्बल राखी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजी जाती है. इस साल भी महिलाओं ने इन्हें हर्बल राखी भेजने की बात कही है.
Rakshabandhan 2024
बहेराडीह गांव में स्थित देश के पहले किसान स्कूल में बिहान की महिलाओं के द्वारा 4-5 साल से ‘हर्बल राखी’ बनाई जा रही है. महिलाओं के द्वारा बनाई गई इस खास हर्बल राखी की खूब डिमांड है.
अफसर, जनप्रतिनिधि समेत दूसरे लोग भी हर्बल राखी लेते हैं और महिलाओं के प्रयास की सराहना भी करते हैं. इस साल भी हर्बल राखी की डिमांड है
Jhansi Accident Breaking : अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस, कई लोग घायल
और जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने भी बिहान की महिलाओं के प्रयास की तारीफ की है और कलेक्टोरेट, जिला पंचायत समेत दूसरी जगह में स्टॉल लगाने की बात कही है.