Rakesh Tikait : भाजपा 400 पार जा रही हैं तो चुनाव कराने की क्या जरूरत…रिनिवल कर ले खर्चा बच जाएगा

Rakesh Tikait : देवरिया पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत...

ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्र

Rakesh Tikait : देवरिया : देवरिया जनपद मे आज एक निजी कार्यक्रम मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत पहुचे ।जहा पर पत्रकारो द्वारा जयंत चौधरी के एनडीए गठबंधन में चले जाने के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा हम तो नॉन पॉलिटिकल आदमी है हम किसी के साथ नहीं है।

Rakesh Tikait : हमारा जो भी सरकार हैं ।तन गांव गरीब आदिवासी जहां कोई कानून लेकर आएगी वहां हमारे आंदोलन की मुहिम रहती है। जब उनसे पूछा गया कि जयंत चौधरी जाट नेता है तो टिकैत ने कहा कि देश हर जाती धर्म के लोगों से बना है अलग अलग भाषाओं का देश है। कुछ नहीं होता ना कोई एक जाट देश को चलाता है

कोई एक जाति को हाईलाइट करना चाहिए। भाजपा के 400 पार के सवाल पर टिकैत ने कहा 400 पार जा रही है तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है। फिर तो रिनिवल कर ले खर्चा बच जाएगा।

इलेक्शन होने दो जनता जिसको वोट देगी वह आ जायेगा।आप किसके साथ हैं के सवाल पर कहा कि हम किसी के साथ नहीं है। हमारे साथ सभी पार्टियों के लोग हैं आंदोलन भी करते हैं वोट भी देते हैं।

वहीं केजरीवाल को कोर्ट से राहत न मिलने के सवाल पर कहा कि अभी कैसे मिलेगी राहत अभी टाइम आने दो ।नेताओं की जो बोर्ड की परीक्षा है वह जेल में होती है।या तो सरकार में शामिल हो जाओ

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: