Check Webstories
वर्तमान समय में हर व्यक्ति तनाव ग्रस्त हो चुका है और इंसान के दिमाग में संयम खत्म हो चुका है और उसके अंदर से सही और गलत की भावना भी खत्म हो चुका है
पुराने समय में व्यक्ति उन व्यक्तियों से डरता था जो उससे परिचित नहीं होते थे वर्तमान समय में आपके बाजू रहने वाला व्यक्ति आपके साथ क्या कर गुजरे यह आपको और भगवान को भी पता नहीं है।
ऐसा मामला राजनांदगांव के रामसागर पारा से सामने आई है जहां पर पुरुष ने अपने साथ रहने वाली महिलाओं पर ही सुबह मामूली विवाद पर चाकू से हमला कर दिया।
राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया की राकेश पटेल और शशि देवदास रामसागर पारा में कुछ दिनों से रहते थे आज सुबह दोनों के बीच में किसी बात पर विवाद हुआ इसके बाद शशि के साथ रहने रहने वाला व्यक्ति , राकेश पटेल ने शशि के हाथ में चाकू से हमला कर दिया जिसको तुरंत शशि अस्पताल ले जाया गया जहां पर शशि देवदास की हालत स्थिर बताई जा रही है ।
अभी शशि और राकेश के बीच में विवाद क्यों हुआ कारण अज्ञात है साथ ही साथ शशि और राकेश लिव- इन रिलेशन में रह रहे थे या उनके बीच में और कोई संबंध था यह अभी अज्ञात है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.