
वर्तमान समय में हर व्यक्ति तनाव ग्रस्त हो चुका है और इंसान के दिमाग में संयम खत्म हो चुका है और उसके अंदर से सही और गलत की भावना भी खत्म हो चुका है
पुराने समय में व्यक्ति उन व्यक्तियों से डरता था जो उससे परिचित नहीं होते थे वर्तमान समय में आपके बाजू रहने वाला व्यक्ति आपके साथ क्या कर गुजरे यह आपको और भगवान को भी पता नहीं है।
ऐसा मामला राजनांदगांव के रामसागर पारा से सामने आई है जहां पर पुरुष ने अपने साथ रहने वाली महिलाओं पर ही सुबह मामूली विवाद पर चाकू से हमला कर दिया।
राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया की राकेश पटेल और शशि देवदास रामसागर पारा में कुछ दिनों से रहते थे आज सुबह दोनों के बीच में किसी बात पर विवाद हुआ इसके बाद शशि के साथ रहने रहने वाला व्यक्ति , राकेश पटेल ने शशि के हाथ में चाकू से हमला कर दिया जिसको तुरंत शशि अस्पताल ले जाया गया जहां पर शशि देवदास की हालत स्थिर बताई जा रही है ।
अभी शशि और राकेश के बीच में विवाद क्यों हुआ कारण अज्ञात है साथ ही साथ शशि और राकेश लिव- इन रिलेशन में रह रहे थे या उनके बीच में और कोई संबंध था यह अभी अज्ञात है